कविता

स्मार्ट और आकर्षण के पीछे

बिल्कुल
साधारण लोग ही
आविष्कार सहित
संसार के लिए
कुछ करते हैं,
वहीं स्मार्ट लोग
तो आकर्षण के पीछे
बेमतलब
भागे फिरते रहते हैं !
तुम अगर
मुझको न चाहो,
तो कोई बात नहीं !
तुम किसी और को
चाहोगी,
तो मुश्किल होगी !
(एक हिंदी गाना)
उनके लिए
मैं ‘शब्दकोश’ से
‘शब्द’ ढूढ़ते रहा !
और वो मेरे लिए
आँखों से
‘ग़ज़ल’ कह गई !
वो ‘जूस’ नहीं पीते,
क्योंकि
वो ‘कंजूस’ जो ठहरे।
भारत विभाजन
धर्म के आधार पर नहीं,
अपितु जिन्ना,
जवाहर के जिद के
कारण हुआ,
वरना विभाजन से
पहले भी
हिन्दू-मुस्लिम
दुनियाभर में थे !
न इंदिरा मतलब इंडिया है,
न विकास मतलब नीतीश,
न गरीब मतलब लालू,
न नमो मतलब नोबेल,
न देवानंद मतलब जवानी,
न ही ठंढा मतलब दिसंबर?
हमने तो उसे ‘बुद्ध’ दिया,
पर उसने हमसे युद्ध किया !
वो ‘चीनी’ है, तो क्या हुआ ?
पानी में घोल पी जाऊंगा!
गाड़ी में हो या समारोह
या ऑफिस में अगर
महिलाओं से
गुडटच भी होती हैं,
तो वे इसे बेडटच
साबित करने में
तूल जाएंगी
और हंगामा बरपा देंगी !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.