सप्ताह के दिन
दिन सप्ताह में होते सात
आओ! सीखें अच्छी बात
प्रतिदिन का है अलग ही नाम
मन से करना अपने काम
प्रथम दिवस होता रविवार
छुट्टी है, न सिर पर भार
सोमवार से है स्कूल
समय से जाना, करें न भूल
मंगलवार को मंगल करना
किसी जीव को तंग न करना
बुधवार को बुद्धि बढ़ाएँ
पढ़ – लिख बुद्धिमान कहलाएँ
गुरु जी का दिन है गुरुवार
गुरुजन का करना सत्कार
शुक्रवार का दिन है खास
खेलें – कूदें, हों न उदास
है शनिवार सातवाँ दिन
पूरे कार्य करें गिन – गिन
सात दिनों का चलता क्रम
समय न रुकता,तोड़ें भ्रम
— गौरीशंकर वैश्य विनम्र