स्वास्थ्य

आयुर्वेद दवाओं के लिए लोगों को जागरूक

अंग्रेजी दवा लोगों ने ऐसे अपना रखा है कि लोग छोड़ने का नाम नहीं जल्दी लेते हैं इसलिए अमेठी (उत्तर प्रदेश) जिले के इं0 सौरभ पांडेय जिन्होंने क़ृषि इंजीनियर की पढ़ाई 2014 में पूर्ण की अब वो सिंचाई संबंधित कार्य के साथ-साथ आयुर्वेद के सिद्धांतों व उससे जुड़ी दवाओं के विषय में लोगों को बताते हैं।
      इसके साथ जो लोग अंग्रेजी दवाओं पर निर्भर है और लम्बे समय उस दवा का सेवन लेकिन ठीक नही हो रहे उनके पास जाकर उन्हें सरकारी आयुर्वेद दवाखाना के विषय मे बता कर उन्हें लेकर जाना और डॉक्टर से मिलाकर उन्हें ये बताना कि आयुर्वेद की दवा से आप पूर्णता ठीक हो जांएगे आज भी कई दोस्त जो कि इस मिशन में मेरा साथ दे रहे हैं अब तक सैकड़ों मरीजों को दिखा चुके है जितना हो सके डॉक्टरों से बात करके गांव गांव आयुर्वेद कैम्प भी लगाते रहते है। जिससे उनके अंदर के डर को निकाल सके इंजी0 सौरभ पांडेय इसके साथ साहित्य क्षेत्र, गायन, वादन, समाज सेवा, खेल कूद जैसे कई क्षेत्रों में कई सम्मान जीत चुके है।_
— इंजी. सौरभ पांडे 

सौरभ पांडे

पुत्र- केदारनाथ पाण्डेय ग्राम- बैरघाट (रामगंज) अमेठी (उo प्रo) योग्यता- बीटेक (एजीo) मोo- 9795988674 2308/9 ओम नगर जिला सुल्तानपुर (उत्तरप्रदेश) फोन व व्हाट्सएप -7007019010 ईमेल- [email protected]