सही अक्षर का उपयोग
शुद्ध हिन्दी लिखने के लिए यह भी आवश्यक है कि हम शब्दों में सही अक्षरों का उपयोग करें। गलत अक्षर का उपयोग करने पर बात भले ही समझ में आ जाये, लेकिन शब्द अशुद्ध हो जाता है। हम बता चुके हैं कि हिन्दी में किसी शब्द की कोई वर्तनी नहीं होती, उसे उसके उच्चारण के अनुसार ही लिखा जाता है। इसलिए यदि हम शब्द के उच्चारण पर ध्यान दें, तो गलत अक्षर आने की सम्भावना कम रहेगी, बशर्ते आप शब्द का उच्चारण सही करें। हिन्दी में जो बोला जाता है, ठीक वही लिखा जाता हे, इस नियम का हमें अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
अक्षरों के मामले में सबसे अधिक गलती व और ब में की जाती है। विशेष रूप से बिहारी और उत्तर प्रदेश के लोग व को लिखने और बोलने में बहुत गलती करते हैं और उसकी जगह ब लिखते या बोलते हैं, जैसे पर्बत, बक्त, अबसर आदि। इनको क्रमशः पर्वत, वक्त, अवसर आदि लिखना चाहिए। इसी तरह हमें घ और ध अक्षरों में अन्तर करना चाहिए।
दूसरी सबसे अधिक गलती ड और ड़ के मामले में की जाती है। अधिकांश लोग नहीं जानते कि ड और ड़ दो अलग-अलग अक्षर हैं और एक की जगह दूसरे का उपयोग नहीं किया जा सकता। अधिकांश लोग पेड़ को पेड लिखकर काम चला लेते हैं। कई ऐसे ज्ञानी भी हैं जो हर ड के नीचे बिन्दी लगाकर उसे ड़ बना देते हैं, भले ही उसकी आवश्यकता हो या न हो। यही गलती ढ और ढ़ के मामले में की जाती है। ऐसी गलतियों से बचना चाहिए और शब्द के सही उच्चारण के अनुसार ही सही अक्षर का उपयोग करना चाहिए।
अनेक लोग ड़ और ढ़ में भी अन्तर नहीं कर पाते। वे पढ़ना को पड़ना लिखकर अर्थ का अनर्थ कर देते हैं।
इससे भी अधिक आश्चर्य हमें तब होता है जब बड़े-बड़े साहित्यकार भी ध और द्य में अन्तर नहीं कर पाते। उनको नहीं पता कि विधा और विद्या दो अलग-अलग शब्द हैं और उनका अलग-अलग अर्थ होता है। ध केवल एक अक्षर है, जबकि द्य एक संयुक्त अक्षर है जो आधे द और पूरे य के मेल से बना है। हमें इनका अन्तर समझकर सही अक्षर का उपयोग करना चाहिए। विद्यालय को विधालय लिखना हिन्दी भाषा के ऊपर अत्याचार करना है।
— डॉ. विजय कुमार सिंघल