बाल कविता

रक्तदान

सुनो राजू, सुनो नंदू
सुनो गोलू,भोलू,चंदू  ।
रक्तदान  का  महत्व
बताएं हम मित्र बंधू ।।
ए,बी,एबी और ओ
चार रक्त वर्ग जानों ।
इनके दो- दो समूह
उनको तुम पहचानों ।।
रक्त हैं जीवन आधार
बिन रक्त के निराधार ।
शरीर में  बहता  रक्त
देता हैं ऊर्जा की धार ।।
हम  करते  कई दान
सबसे  बड़ा रक्तदान ।
अमूल्य  मानव सेवा
जरुर  करें  रक्तदान ।।
वह इंसान हैं महान
जो करता  रक्तदान ।
रक्त से रक्त मिलकर
देता  हैं  जीवन दान ।।
— गोपाल कौशल

गोपाल कौशल "भोजवाल"

नागदा जिला धार मध्यप्रदेश 99814-67300