सावन गीत
सावन गीत
बदरिया छा गई कारी, धरा पर प्याऱ आया है.
बाहरें छा गई न्यारी, गुल ओ गुलनार छाया है.
पड़े बागों में झूले हैं, झरी रिमझिम फुहारों की.
बढ़ाती पैग गा गा कर, सुरीली तान कजरी की.
बिजुरिया जब दमकती है, करें झंकार झींगुर भी.
पपीहा मोर संग दादुर, कुहुकती खूब कोयल भी.
सुहाना सावनी बादल, सुखद सौगात लाया है.
बदरिया छा गई…………….
गरजते में मेघ जब घिरकर, सखी मनवा मचलता है .
पिया का साथ होता जब, हिया चंदन महकता है.
रचा मेहंदी करूं सिंगार पैरों में हरी चूड़ियां.
झूलाएं जब सजन झूला निखर जाए मेरी दुनिया.
बरसते घन महक सावन,सजन का साथ भाया है |
बदरिया छा गई……………
बहारें छा गई……………..
मंजूषा श्रीवास्तव’मृदुल ‘
लखनऊ, उत्तरप्रदेश
स्वरचित