मैं बूढ़ा नहीं
बाल पक गए
चेहरे पर झुरियां छा गई
कमर झुक गई
कदम लड़खड़ाने लगे
दांत टूटने लगे
नजर कमजोर हो गई
इसका मतलब यह नहीं
मैं बूढ़ा हो गया
मैं बूढ़ा नहीं
और निखर गया
बचपन,जवानी और बुढ़ापे का मिश्रण हूं
धूप,सर्दी, बरसात
सब देखा हुआ हूं
सब अनुभवों को जांचा परखा हुआ हूं
मैं बूढ़ा नहीं