गीतिका/ग़ज़ल

बरसात

नेह बरसा पिया का जो बरसात में.
कर लिया आज सिंगार बरसात में.

भीगता तन बदन भीगने मन लगा,
खिल गया रूप रतनार बरसात में.

सन सनन झूमती बह रही है पवन,
गूंजते गीत मल्हार बरसात में.

जब मोहब्बत की माटी से महके जहां,
हो “मृदुल” जीस्त गुलनार बरसात मे.

— मंजूषा श्रीवास्तव “मृदुल”

*मंजूषा श्रीवास्तव

शिक्षा : एम. ए (हिन्दी) बी .एड पति : श्री लवलेश कुमार श्रीवास्तव साहित्यिक उपलब्धि : उड़ान (साझा संग्रह), संदल सुगंध (साझा काव्य संग्रह ), गज़ल गंगा (साझा संग्रह ) रेवान्त (त्रैमासिक पत्रिका) नवभारत टाइम्स , स्वतंत्र भारत , नवजीवन इत्यादि समाचार पत्रों में रचनाओं प्रकाशित पता : 12/75 इंदिरा नगर , लखनऊ (यू. पी ) पिन कोड - 226016