झंडा हम फहराएंगे
भारत के आजादी पर्व को ,
मिल-जुलकर हम मनाएंगे ,
देश के अमर शहीदों के हम ,
जण गण मन दोहराएंगे ,
देश के खातिर हम सब अपना ,
लहू दान कर जाएँगे ,
देश के वीर शहीदों पर हम ,
इतिहास नया बनवाएँगे ,
आजादी के दीवाने हम हैं ,
बस आजादी लाएंगे ,
माँ भारती के आँचल की हम ,
लाज हमेशा बचायेंगे ,
केसरी माथे पर बांधा ,
हरे से उपवन है साजा ,
सफेदी दिल में बसा कर हम ,
इस तिरंगे को आसमां तक पहुंचाएगे ,
तिरंगे के तीन रंगों का ,
अस्तित्व कभी न मिटने देंगे ,
बल , शांति और हरियाली ,
मतलब अब समझाएँगे ,
देश के गद्दारों को ,
मिट्टी मे हम मिला देंगे ,
जान जाए तो जाए पर ,
दुश्मन के आगे शीश नहीं झुकने देंगे ,
भगत, सुभाष , चन्द्रशेखर ,
महात्मा, गोखले, उधम ,
राजेन्द्र, मंगल , लक्ष्मीबाई ,
के सपनों को सच कर जाएँगे ,
स्वतंत्रता का झंडा हम ,
शान से युगों – युगों तक लहराएंगे ,
विजयी भारत विश्व विजेता ,
फिर से हम कहलायेंगे !