सकारात्मकता
सकारात्मकता
गगन में सूर्य है
धरती में धैर्य है
जीवन में औदार्य है
वाणी में माधुर्य है.
सकारात्मकता
सराहनीय गुण है,
सीखने योग्य गुर है,
सच्ची इंसानियत के लिए
अपनाने योग्य हुनर है,
सकारात्मकता
मन के लिए दवाई है,
मुख के लिए मिठाई है,
अपनाए रखो तो
सबके लिए भलाई है.
सकारात्मकता
प्रगति के लिए चाह है,
सफलता के लिए राह है,
भ्रातृत्व बढ़ाने हेतु
दाद देने के लिए वाह है.