हिंदी की बिंदी चमक रही है
- हिंदी एक ऐसी भाषा जो जिस प्रकार से बोलते है , ठीक उसी प्रकार से लिखते है । जबकि अंग्रेजी में उच्चारण अलग और मायने अलग होते है । यह पूरी तरह से वैज्ञानिक भाषा है । इसके निर्माण में स्वर के उच्चारण में होंठो का और व्यंजन के उच्चारण में जीभ, तालू और गले का पूर्ण उपयोग किया जाता है ।
यह जरूर है कि जो लोग ज्यादा भाषा की बनावट या उच्चारण पर ध्यान नही देते उनका उच्चारण थोड़ा – बहुत गलत हो जाता है । पर इसमें भी क्षेत्रीय बोलियों में थोड़ा अलगाव होने के कारण भाषा अशुद्ध हो जाती है ।
जैसे, भोजपुरी भाषा में स और श में अंतर समझ में नही आता अधिकांश लोगों को जो शादी को सादी बोलेंगें पर अर्थ तो समझ में आ जाता है । फिर भी लोग अब ज्यादा शिक्षित होने लगे है और भाषा के उच्चारण पर ध्यान देने लगे है । हाँ, लिखनें में जरूर सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि अशुद्ध लेखन किसी भी प्रकार से आपको प्रभावित नही करता ।
पर सोशल साइट पर लिखने वाले धड़ल्ले से लिख रहे वह बात अलग है कि उन्हें मात्रा या अक्षर की गलती समझ में न आती है , न वह समझना चाहते है । यह हिंदी के संदर्भ में निराशाजनक बात है । पर इसका दूसरा पक्ष यदि देखा जाए तो लेखन की सुविधा ने विचारों को विस्तार दिया है । अच्छे, बुरे, गलत, सही अपने विचारों को अभिव्यक्त करना यह सुखद बदलाव है । इसके लिए तो हिंदी के जितने भी प्लेटफार्म है चाहे वह मैगजीन हो, पत्रिका हो या फिर ब्लॉग यह एक नई तरह की क्रांति है । जिसमें हिंदी का आने वाला कल और भी उज्ज्वल दिख रहा है ।
हिंदी बाजार की भाषा है, विज्ञापन की भाषा है, बोलचाल की भाषा है, सिनेमा की गीतों तथा गानें की भाषा है । यह भाषा गौरवान्वित करती है ।
हिंदी दिवस की शुभकामनाओं के साथ 🙏🏻