हिंदी दिवस पर लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

डा. राजेंद्र सिंह जी ने भूमि पुत्र की अत्याधिक प्रशंसा की । वहीं लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागी रहे, भूरीसिंह (समाजसेवी), अवधेश कुमार निषाद मझवार (साहित्यकार), रामकुमार निषाद (ठेकेदार), हिम्मत सिंह (समाजसेवी) एवं जितेंद्र वर्मा आदि । इस अवसर पर सैकड़ों क्षेत्रीय महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
संकलन का प्रकाशन बृजलोक अकादमी के सौजन्य से किया गया है । प्रकाशन सहयोग डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट व मनभावन प्रिंटर्स (हरियाणा) का विशेष रूप से रहा ।
आपको बता दें कि हिंदी दिवस के पावन अवसर पर बृजलोक अकादमी (न्यास) के सौजन्य से देशभर के विद्वानों को “भारतेंदु हरिश्चंद्र राष्ट्रभाषा हिंदी गौरव सम्मान – 2022” भी प्रदान किया गया है । प्रशस्ति पत्र पंजीकृत डाक / कोरियर से प्रेषित किए गये । साथ ही आगामी संकलन – “ममता की मूरत” के प्रकाशन की योजना पर जल्द कार्य प्रारंभ करने की जानकारी भी साझा की गई ।