लहू का रंग
लहू की दो बूंद जमी पर दिखी
तो यह ख्याल आया
यह खून किसका है
अमीर का या किसी गरीब का
सवर्ण का या फिर किसी दलित का
बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक का
क्योंकि बूंदों का रंग लाल था
उसके बिना कोई पहिचान न थी
खून का रंग भी होता
अगर पीला नीला या हरा
तो पहचान लिया जाता
यह खून है किस जाति का
किस वर्ग का
किस धर्म का
❤️ब्रजेश🙏