कविता

जल जीवन

जल है सबके लिए अनमोल ,
इसका नहीं है कोई मोल ।
जल है जीवन का सार ,
मत करो इसे बर्बाद।
पानी से है जीवन की आस,
इसे बचाने का करो प्रयास ।
जल की एक एक बूंद है कीमती
इसमें ही सबकी जान है बस्ती।
जल है पर्यावरण की शान,
इसका ना करो अपमान ।
सब को समझाना है ,
जल को व्यर्थ नहीं गंवाना है।
संजना
12वीं कक्षा की छात्रा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां ,कांगड़ा /हिमाचल प्रदेश।

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- Rajivdogra1@gmail.com M- 9876777233