कुछ सपनो के मर जाने से जीवन नही मरा करता
सूरज जब अस्तांचल मे जाता
अगले दिन फिर वह उग जाता
जग मे नया उजाला लाता
दिवस, घड़ी और रात बीतती
जीवन चक्र यूँ चलता रहता
कुछ सपने तो सच हो जाते
बन्द पलक मे कुछ रहते
कुछ उसमे साकार भी होते
पर कुछ सपने जो टूट जाते
कांच की तरह बिखर भी जाते
फिर भी जीवन कब रुकता है
समय के साथ चलता रहता है
सबसे बड़ी खूबी यह है
हर दिन नये सपने पलते है
और उन्हें हम पूरा करने मे
जी जान से जुट जाते है
कुछ सपनो के मर जाने से
जीवन नही मरा करता है
— रचना के वर्मा