बाल कविता

हरियाली

हर जगह हरियाली छाई है,
हरे भरे पेड़-पौधों ने बिछाई है ।
हर जगह रंगीन नजारा है,
रंग बिरंगे फूलों ने बनाया है ।
भोले-भाले लोग वहां,
हिमाचल जैसा देश हो जहां
लड़ाई झगड़ों से दूर है रहते,
एक दूसरे में प्यार की भावना को जगाते
कई प्रकार की फसलें उगाते,
प्रकृति की शोभा बढ़ाते ,
अनेक प्रकार की जड़ी बूटी लाते ,
कई प्रकार की दवाइयां बनाते
संजना
12वीं कक्षा की छात्रा
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां , कांगड़ा ,हिमाचल प्रदेश ।

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- [email protected] M- 9876777233