कविता

बाल दिवस

बच्चों का दिन आया है,
ढेर सारी खुशियां लाया है
चाचा नेहरू जी का जन्मदिन आता है,
बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है
नादान होते हैं बच्चे,
दिल के होते हैं सच्चे
जब भी यह दिन आता है,
चाचा नेहरू जी की याद दिलाता है
बच्चों के लिए आयी है खुशियां हजार,
चाचा नेहरू जी को था, बच्चों से बड़ा प्यार
बच्चे कई तरह के खेल है खेलते,
मैदान में हार जीत का जशन मनाते
14 नवंबर का दिन आता है ,
सबको बचपन की याद दिलाता है

संजना
12वीं कक्षा की छात्रा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
गाहलियां
कांगडा / हिमाचल प्रदेश

*डॉ. राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश Email- [email protected] M- 9876777233