सकारात्मक सोच
हमारे जीवन में हमेशा विचारों का आदान प्रदान चलता रहता है. जब हम नकारात्मक विचार अपने मन मे लाते है तो चीजे भी वैसी देखने लगती है. यह हमारी सोच पर निर्भर करता है हम क्या सोचते है यही हमारी सोच का नतीजा होता है .जैसे हमारे विचार सकारात्मक है तो हमें सब कुछ अच्छा महसूस होने लगता है. उसी प्रकार हमारे चारों तरफ वैसा ही वातावरण बनना शुरू हो जाता है उसी परिस्थिति के अनुरूप प्राकृतिक वातावरण भी सहयोग करता है.
नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी होने से रोकें. और हमेशा सकारात्मक सोचें जिससे अपना शांत और प्रसन्न चित्त रहता है. असफ़लता को लेकर अपने मन में कभी नकारात्मक विचार न लाएं. पॉजिटिव सोचकर ही आगे बढ़ने का प्रयास करें सफलता आपके कदम चूमेगी. जीवन की किसी भी परिस्थिति से नहीं घबराना चाहिए .हमेशा सकारात्मक विचार रखें यही जीवन में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है.
— पूनम गुप्ता