कन्नौज महोत्सव में स्थानीय कवि सम्मेलन
कन्नौज महोत्सव में स्थानीय कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग,वीर रस की कविताओं पर खूब तालियां बजीं।
एआरटीओ इज्जा तिवारी ने , पूछने आई मुझसे हवा,,खोई खोई कहां हो तुम सुनाकर श्रोताओं को लुभाया। अंजू दीक्षित ने नारी शक्ति पर रचना पढ़ी । अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार त्यागी ने जीवन के विविध सन्दर्भों को अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
ग़ज़लकार समीर द्विवेदी नितान्त ने,,सर्प पलते हैं आस्तीनों में, और इल्जाम है सपेरों पर ,,सुनाकर श्रोताओं को वाह वाह करने पर मजबूर किया। ओमप्रकाश अज्ञात, अनिल द्विवेदी तपन , योगेश तिवारी, अनिल मनीषी, अजीत राय,अभिनव मिश्र, कुमार विवेक, अरविंद वाजपेई मुफीद समेत कई कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।