मत करो लापरवाही
थोड़ी-सी लापरवाही
कर जाती है तबाही
समय रहते
अन्याय का प्रतिकार न किया तो
देते रहो ताउम्र दुहाई
कभी जज छुट्टी पर होगा
कभी सामने वाली पार्टी नहीं आई
कभी मूल (ओरिजिनल) कागज मांगे जाएंगे
कभी तलब की जाएगी गवाही
समय अनुकूल होगा तो
मिल सकती है अन्याय से रिहाई
वरना काम नहीं आती कोई भी गवाही
अंत में एक ही सीख निकल आई
थोड़ी-सी लापरवाही
कर जाती है तबाही
मत करो लापरवाही,
मत करो लापरवाही,
मत करो लापरवाही.