बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में चैनपुर, सीवान जिले के युवा साहित्यकार रूपेश कुमार ने शहर का गौरव बढ़ाया | यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला था l जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है l इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था l बताते चले विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले वर्ष 207 घण्टे दर्ज था बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घण्टे अनवरत कार्यक्रम चला अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है l संस्था उत्तराखंड राज्य के बाजपुर शहर से संचालित होती है l जिसके संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी एवं संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा है l रूपेश कुमार को इस कार्यक्रम के प्रतिभाग करने एवं हिंदी साहित्य को समृद्ध करने हेतु संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है l रूपेश को इससे पहले भी अनेकों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है जिसमें ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन से, नाइजीरिया से, ट्यूनीशिया, श्रीलंका इत्यादि देशों से भी सम्मानित किया जा चुका है तथा 300 से अधिक राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुका है साथ ही इनकी तीन काव्य संग्रह, अनेकों साझा संग्रह, सैकड़ों पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है | वर्तमान में रूपेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है साथ ही साहित्य, समाज की अनवरत सेवा करते आ रहे हैं |
संबंधित लेख
ओमप्रकाश प्रजापति को ‘स्व. नेतराम सिंह स्मृति पुरस्कार’
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित ” इडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” एवं ”ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका “ट्रू मीडिया” सितम्बर- 2018 अंक जो विश्वविख्यात पद्मभूषण गोपालदास ‘ नीरज’ ( गीतऋषि ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन, श्रद्धांजलि,सभा एवम् सम्मान समारोह गंगादेवी धर्मशाला (कासगंज,उत्तर प्रदेश ) में आयोजित हुआ | […]
शालू मिश्रा जयपुर रत्न से सम्मानित
समाज को अपना विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 29 जून को जयपुर रत्न सम्मान समारोह के दूसरे संस्करण का आयोजन निर्मला आडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड सेलिब्रटी पंकज बेरी जी, राजस्थान की फेमस कालबेलिया डांसर पद्मश्री गुलाबो सपेरा,कालीचरण सर्राफ,अकबर खान,अशोक लाहौटी, आदि […]
संस्कार भारती से सम्मानित हए युवा कवि रुपेश
बिहार के सिवान जिले के चैनपुर गाँव के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे व भौतिक विज्ञान के छात्र रूपेश कुमार, पुत्र- श्री भीष्म प्रसाद, को अखिल भारतीय साहित्यिक एवं कला संस्थान “संस्कार भारती, नोयडा” द्वारा शताब्दी साहित्य कुम्भ में चलने वाले दस दिवसीय सम्मेलन में श्रेष्ठ आने पर “पद्मश्री डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान” से सम्मानित […]