संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान
साहित्य संगम संस्थान {नई दिल्ली},बिहार इकाई द्वारा दिनांक 19-1- -2023 को प्रदत्त विषय “चन्द्रशेखर आजाद ” पर उत्कृष्ट सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर सिंह”मंत्र”, प्रांतीय अध्यक्ष-सरोज शुक्ला ,पंचपरमेश्वरी -कुंकुम कुमारी द्धारा सृजन श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
शब्द सागर हिंदी वैचारिक टिहरी ,गढ़वाल, उत्तराखंड की ई पत्रिका में साहित्य ,समाज और संस्कृति के संपादक डॉ गोविंद कुमार धारीवाल द्धारा मनावर जिला धार म प्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को साहित्य सेवा सारस्वत साधना,उत्कृष्ट लेखन,हेतु वसन्त महोत्सव विशेषांक 2023 में रचनात्मक सहयोग देने के लिए ‘”वागेश्वरी साहित्य सम्मान2023 “से सम्मानित करते हुए आपकी उपलब्धियों एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान पत्र दिनांक 1 फरवरी 2023 को प्रदान किया गया |
शुभ संकल्प समूह इंदौर द्वारा आयोजितऑनलाइन काव्य संगोष्ठी में भाग लेकर प्रशंसनीय प्रस्तुति के लिए शुभ संकल्प पब्लिकेशन द्वारा कृष्ण/राधिका सम्मान से दिनांक 4फरवरी2023 को सम्मान पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सोशल मीडिया पर आयोजित भारतीय हिंदी साहित्य मंच अपना मंच द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचना जिंदगी हेतु मनावर जिला धार के संजय वर्मा”दृष्टि”को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा “दृष्टि” को अब तक 299 सम्मान पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त है।वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में इनका नाम तीन बार अलग अलग विद्या में दर्ज है।
साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली,चंडीगढ़ इकाई द्वारा दिनांक 21-2-2023 को प्रदत्त विषय ” तलाश” पर सर्वश्रेष्ठ सृजन करने हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि”को राष्ट्रीय अध्यक्ष -राजवीर सिंह”मंत्र”,कार्यकारी अध्यक्ष-कुमार मिथलेश सिंह मिलिंद,अध्यक्षा-रितु गुलाटी ऋतुम्भरा, अलंकरण कर्ता-प्रभात कुमार राजपूत द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्थान ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संजय वर्मा “दृष्टि ” को अब तक 301 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।47 वर्षो से देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में निरंतर इनकी रचनाओं का प्रकाशन होता हो रहा है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है।