लघुकथा

विडंबना

”आज घर में मौन क्यों है?”
घर का मौन सुरेंद्र को खाए जा रहा था. इसी मौन के लिए वह पिछले बीस सालों से तरस रहा था! मौन मिलता भी कैसे!
बीस साल पहले शुभा से उसकी शादी हुई थी.
तब से सुबह उठता तो रसोईघर की खटर-पटर, कभी कपड़े धोने की आवाजें, कभी डाइनिंग टेबिल पर बरतन रखने की तो कभी उठाने की, कभी कपड़े तहाती हुई कपड़ों को फटकारने का शोर, देर रात को भी उसके लिए बादाम वाला दूध बनाने की अदा, जिसे सुरीली सरगम तो नहीं ही कहा जा सकता!
पिछले बीस दिनों से वह ऐसी आवाजों के लिए तरस गया था. उसका मन तो रो ही रहा था, बाकी सबके मौन होते हुए भी उसको उनका रुदन ही लगता.
कितनी मुश्किल से उसने शुभा का क्रियाकर्म किया था. तब तो घर में रिश्तेदारों और पड़ोसियों की आवाजाही की आवाजें थीं, पर थीं तो सही!
अब सब चले गए, सुबह-शाम सहायिका आकर खाना भी बना देती और बाकी सब काम भी कर जाती. आवाजें उसकी भी होती थीं, पर उसे सुनाई नहीं देती थीं. फिर उनमें शुभा की आवाजों जैसी खनक कहां?
कभी वह मौन के लिए तरसता था, अब आवाजों के लिए! जिन आवाजों को वह निरर्थक समझता रहा वही तो उसकी अभ्यर्थना थी, वंदना थी!
उन आवाजों को अब भी वह ढूंढ रहा है.
विडंबना ही तो है यह!
— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244