गीतिका/ग़ज़ल

चाहिए

आदमी हूँ, मुझे और क्या चाहिए।
आदमी से ज़रा सी वफ़ा चाहिए।
लोग ख़ुदगर्ज़ हैं, जानता हूँ मगर,
इक भले आदमी का पता चाहिए।
भीड़ ही भीड़ के इस बियाबान में,
थाम ले हाथ, ऐसा सगा चाहिए।
कौन है जो परेशां नहीं इन दिनों,
दर्द की हर बशर को दवा चाहिए।
ऐ खुदा, है नशे की इजाज़त अगर,
सिर्फ़ ईमान वाला नशा चाहिए।
और कुछ आदमी ने पढ़ा हो, न हो,
फ़लसफ़ा-ए-मुहब्बत पढ़ा चाहिए।
मंज़िलों ने सदा ख़ैर-मक्दम किया,
कारवाँ रास्तों पर बढ़ा चाहिए।
— बृज राज किशोर ‘राहगीर’

बृज राज किशोर "राहगीर"

वरिष्ठ कवि, पचास वर्षों का लेखन, दो काव्य संग्रह प्रकाशित विभिन्न पत्र पत्रिकाओं एवं साझा संकलनों में रचनायें प्रकाशित कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी पता: FT-10, ईशा अपार्टमेंट, रूड़की रोड, मेरठ-250001 (उ.प्र.)