बिहार के रूपेश को मिलेगा “विश्व रिकॉर्ड बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान- 2023”
बिहार के सीवान जिले के चैनपुर गांव के रूपेश कुमार को ‘विश्व रिकॉर्ड बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान-2023’ के लिए सम्पूर्ण भारत के 67 उत्कृष्ठ व्यक्तियों में चुना गया है | बिहार के रूपेश कुमार को सामाजिक एवं सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए चुना गया है। य़ह सम्मान का आयोजन ‘सत गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान,बड़ी खाटू, नागौर, राजस्थान के द्वारा किया जाएगा | इसकी घोषणा दिनाँक 26 मार्च 2023 को संस्था के संस्थापक भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज जी के आज्ञानुसार अभिषेक जी ने किये | यह सम्मान समारोह नागौर, राजस्थान, भारत में 14 अप्रैल 2023 आंबेडकर जयंती के दिन किया जाएगा | इस सम्मान को मिलने पर युवा साहित्यकारों/सामाजिक कार्यकर्ताओं/शिक्षाविदों का मनोबल काफी बदल जाएगा तथा एक विश्वास की नई झलक दिखाई देगी | साहित्य/शिक्षा/सामाजिक जगत मे इनकी पहचान काफी उच्च स्तर पर है, इससे पहले इन्हें काफी राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन सौ से अधिक साहित्य, सामाजिक/शिक्षा सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है, रूपेश की साहित्य की चार पुस्तक दिल्ली एवं आसाम/गुजरात से प्रकाशित हो चुकी है जिनमे मेरी कलम रो रही है, मेरा भी आसमान नीला होगा, कैसे बताऊँ तुझे” एवं “मैं सड़क का खिलाड़ी हूँ”। जो साहित्य जगत की खूबसूरत रचनाओं से सृजित रूपेश के संपादकीय मे भी तीन साहित्यिक पुस्तकें आ चुकी है । रूपेश अभी रिसर्च के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। रूपेश अद्भुत प्रतिभा के धनी है जिसके कारण इनकी रचनाओं को देश- विदेशों के पत्र पत्रिकाओं में जगह मिल चुकी है । भौतिक विज्ञान का छात्र होते हुए भी साहित्य मे अपना पैर जमाए हुए है । रूपेश वर्तमान मे साहित्यिक,सामाजिक एवं संस्कृति संस्था ‘अन्तर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार(रजि) के बिहार अध्यक्ष एवं ज्ञानोत्कर्ष अकादमी एवं शोध केंद्र भारत के संस्थापक है । इस उपलब्धि पर इनको बुलंदशहर की बीजेपी महिला मोर्चा की जिला मंत्री सह कैनवास कलाकार कल्पना चौधरी, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की लॉ ऑफिसर अनुजा मिश्रा, मुजफ्फरपुर की लेक्चर निधी कुमारी, लखनऊ की शायरा प्रिया सिंह,कंट्ररी ऑफ इंडिया की लखनऊ की पत्रकार रीमा सिन्हा राजस्थान की प्रोफेसर डॉक्टर टीना राव, आगरा की प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी,मधुबनी से शिक्षिका इन्दू कुमारी, उत्तराखंड की प्रोफेसर डॉक्टर वसुंधरा उपाध्याय जी, दिल्ली की प्रोफेसर डॉक्टर अनामिका रोहिल्ला,मध्य प्रदेश से शिक्षिका गरिमा कांसकार, राजस्थान से कवयित्री, नर्तकी, एंकर लक्ष्मी देवी शर्मा, जीवाजी , दिल्ली की कवयित्री आशा दिनकर जी, आसाम से डॉक्टर दीपिका सुतोदीया जी, नोयडा से रीता सिवानी जी, मिर्जापुर से कवयित्री रेखा चौरसिया, पटना से रिचा प्रसाद जी एवं मॉडल रूपा वात्स्यायन जी, मुजफ्फरपुर से जुही मिश्रा, चैनपुर से देवेश जी, अजीत पंडित जी, मिर्जापुर से कवयित्री पूजा गुप्ता जी,दिल्ली से प्रख्यात कवयित्री ममता लड़ीवाल जी, अंशु पाल जी , लखीमपुर से शायरा सबा ख्वाजा जी एवं समस्त परिवार के सदस्यों इत्यादी गणमान्य व्यक्तियों ने बधाईयाँ प्रदान की |