सिवान बिहार के युवा साहित्यकार एवं शोध छात्र रूपेश कुमार को साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उपलब्धि के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय संस्थान , अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य साहित्य परिवार, असम के संस्थापक/अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ. दीपिका सुतोदिया ‘सखी’ एवं दिल्ली ईकाई की अध्यक्ष आशा दिनकर, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता एवं गुजरात इकाई के अध्यक्ष पागल फकिरा के द्वारा ‘आयुष गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया । जिसमे युवा साहित्यकार की अनेकों साझा संग्रह, चार एकल संग्रह विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक,साहित्यिक विषयों पर आलेख प्रकाशित हो चुके है । वर्तमान मे रूपेश विज्ञान के शोध छात्र एंव प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है लेकिन साहित्य मे इनकी काफी रूचि है जिसके कारण इनको देश ही नही विदेशों से भी अनेकों सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है रूपेश के संपादकीय मे भी तीन साहित्यिक पुस्तकें आ चुकी है । रूपेश अद्भुत प्रतिभा के धनी है जिसके कारण इनकी रचनाओं को देश- विदेशों के पत्र पत्रिकाओं में जगह मिल चुकी है । भौतिक विज्ञान का छात्र होते हुए भी साहित्य मे अपना पैर जमाए हुए है। इस उपलब्धि पर इनको सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की लॉ ऑफिसर अनुजा मिश्रा, मुजफ्फरपुर की लेक्चर निधी कुमारी,जुही मिश्रा,कंट्ररी ऑफ इंडिया की लखनऊ की पत्रकार डाॅ. रीमा सिन्हा,राजस्थान की प्रोफेसर डॉक्टर टीना राव, कवयित्री, नर्तकी, एंकर लक्ष्मी देवी शर्मा , पटना से रिचा प्रसाद, दिल्ली से प्रख्यात कवि डॉ.आर सी यादव,भोपाल से कवयित्री मेघा राठी एवं समस्त परिवार के सदस्यों इत्यादी गणमान्य व्यक्तियों ने बधाईयाँ प्रदान की |
संबंधित लेख
संजय वर्मा “दृष्टि” को सम्मान
दैनिक सर्वश्रेष्ठ रचनाकार सम्मान संजय वर्मा”दृष्टि” को माँ शारदे काव्य मंच परिवार द्वारा आयोजित काव्य प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” जिन्होंने अपने खास अल्फाजों को अपनी रचना आजाद की मातृभूमि को अपनी रचना के माध्यम से मंच पर सांझा किया जाकर दैनिक सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त किया। सम्मान पत्र मंच के […]
डाक्टर सुरेंद्र यादवेंद्र को मिला 2019 का ठहाका पुरस्कार
मुंबई/ महानगर की प्रतिष्ठित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘साहित्य संगम’ की तरफ से हास्य सम्राट रामरिख मनहर की स्मृति में दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का ‘ठहाका पुरस्कार-2019″‘ इस वर्ष कोटा राजस्थान के हास्य कवि डॉ. सुरेंद्र यादवेंद्र को प्रदान किया गया।यह पुरस्कार बृजवासी पैलेस हॉल गोरेगांव(पूर्व) में आयोजित ठहाका कविसम्मेलन में इनकम टैक्स कमिश्नर […]
वासंती काव्य संध्या में बिखरे काव्य के अद्भुत रंग
दिल्ली/हल्दौर। देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज और काव्य वृष्टि पटल के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन आयोजित वासंती काव्य संध्या में कविगणों ने वासंती रंगों से सराबोर रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में ऋतुराज वसंत का स्वागत करते हुए […]