गीत/नवगीत

गीत

सावन लेकर आना गीत मुहोब्बत के।
झोली भर ले जाना गीत मुहोब्बत के।
बारिश के आभूषण में हरियाली हो।
सूखेपन के भीतर भी खुशहाली हो।
मौसम को समझाना गीत मुहोब्बत के।
सावन लेकर आना गीत मुहोब्बत के।
खुशबूदार हवाओं के संदेश मिले।
हर बगिया के भीतर सुंदर फूल खिले।
लय के साथ सुनाना गीत मुहोब्बत के
सावन लेकर आना गीत मुहोब्बत के।
सौंदर्य लेना इन्द्रधनुष की डाली से।
आत्मतुष्टि पाना त्रैकालिक के माली से।
प्रगतिशील चुराना गीत मुहोब्बत के।
सावन लेकर आना गीत मुहोब्बत के।
झूले तीज त्यौहार उमंग उल्लास।
खिलता जाए भाईचारे में विश्वास।
घर घर में पहुंचाना गीत मुहोब्बत के।
सावन लेकर आना गीत मुहोब्बत के।
धर्मद्वारे  शिव की पूजा होती है।
बालम, पूर्ण इच्छा फूल पिरोती है।
रस्मों का नज़राना गीत मुहोब्बत के।
सावन लेकर आना गीत मुहोब्बत के।
— बलविंदर बालम

बलविन्दर ‘बालम’

ओंकार नगर, गुरदासपुर (पंजाब) मो. 98156 25409