कविता

मैं और मेरा स्वयं

मैं और मेरे स्वयं के संग
चलती अक्सर तनातनी|
वह क्यों कहती है हमसे
ना करना अब मनमानी||
लिखने को कभी जो बैठे,
कलम हठीली हो जाती मौन,
भावनाएं मन में घूमती रहती,
शब्द ना जाने हो जाते गौण|
अंतर्मन में भीषण द्वंद,
पर भला यह समझे कौन|
वह कहती क्यों करें विश्वास
बना लेती हो पल में किसी को खास|
क्यों करती तो इतनी नादानियां
बांध लेती क्यों  सब से यह आस||
सुन तो मुझको भी है सारी खबर
क्यों समझी तू हमें बेखबर|
पढ़ लेती हूं सबके  मन को
फिर भी करती उनकी कदर||
मैं भी इतनी नहीं हूं अनजानी
समझती हूं किसमें है कितना पानी|
चुन लेती हूं फिर राहें नई
पर हां थोड़ी जरूर हूं स्वाभिमानी||
बस तू देती रहना दस्तक
कुटिलता कपटता ना पहुंचे हम तक|
— सविता सिंह मीरा

सविता सिंह 'मीरा'

जन्म तिथि -23 सितंबर शिक्षा- स्नातकोत्तर साहित्यिक गतिविधियां - विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित व्यवसाय - निजी संस्थान में कार्यरत झारखंड जमशेदपुर संपर्क संख्या - 9430776517 ई - मेल - meerajsr2309@gmail.com