उमड़-घुमड़ कर बदली आई
काली-काली घटा देखकर,
उमड़-घुमड़ कर बदली आई।
बिखर गई वह बारिश बनकर,
धरती पर हरियाली छाई।
मोर नाचते कोयल गाए,
हृदय पपीहा का हरसाये।
खेतों में फसलें बलखातीं,
किसान झूमें खुशी मनायें।
बारिश लाती रहमत खुलकर,
आओ बच्चो हम सब मिलकर,
जल है जीवन इसे बचायें ,
जग में सुख, खुशहाली लाकर।
जब न बरसे कहीं भी पानी,
धरा बने तब रेगिस्तानी ,
यह जिम्मेदारी हम सबकी।
बूंद-बूंद है हमें बचानी
— आसिया फारूकी