कविता

शिकागो धर्म सम्मेलन

इतिहास में दर्ज हो गयाग्यारह सितंबर अठारह सौ तिरानबे का दिन तारीखआयोजन था शिकागो में विश्व धर्म संसद काभारतीय प्रतिनिधि स्वामी विवेकानन्द जी नेमात्र दो मिनट के अपने भाषण से सारी दुनिया को चौंका दियाभारत की छवि को चमका दिया वेदांत योग साधना का मतलब दुनिया को समझा दिया।अपना संबोधन अमेरिका के भाइयों और बहनोंकहकर वहां उपस्थित लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।स्वामी जी ने विश्व को पढ़ा दियासमूची दुनिया को सहिष्णुता का पाठऔर सार्वभौमिकता का ज्ञान दिया ।हम ही हैं जो धरती के हर धर्म का बराबर सम्मान करते हैं।मैं अपने धर्म पर गर्व करता हूं, बड़े गर्व से ये भी बता दिया,सबको अपनी मुरीद बना लियासाथ ही साथ एक नारा भी दिया”उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए” सेदुनिया को आगे बढ़ने का जीवन मंत्र दे दियाएक युवा संत युवाओं की प्रेरणा का स्रोत बन गया।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921