त्रिलोक सिंह ठकुरेला को बाल साहित्य भूषण
साहित्यकार त्रिलोक सिंह ठकुरेला को साहित्य मण्डल, श्रीनाथद्वारा द्वारा उनके द्वारा बाल साहित्य के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए बाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है । दिनांक 6 एवं 7 जनवरी 2024 को साहित्य मण्डल, श्रीनाथद्वारा के श्री भगवती प्रसाद देवपुरा प्रेक्षागार में आयोजित भव्य राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनेक महत्वपूर्ण पुस्तकों और पत्रिकाओं के प्रदर्शन, काव्यपाठ तथा कहानी वाचन के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से आये साहित्यकारों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर साहित्य मण्डल द्वारा त्रिलोक सिंह ठकुरेला को पगड़ी और कंठहार पहनाते हुए अंगवस्त्र, शाॅल,श्रीफल और श्रीनाथ जी छवि और प्रसाद देकर स्वागत किया गया। त्रिलोक सिंह ठकुरेला को साहित्य मण्डल के अध्यक्ष श्री मदनमोहन शर्मा तथा प्रधानमंत्री श्री श्यामप्रसाद देवपुरा द्वारा उपाधि पत्र देते हुए बाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया । त्रिलोक सिंह ठकुरेला को इससे पूर्व भी राजस्थान साहित्य अकादमी तथा पण्डित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।उल्लेखनीय है कि त्रिलोक सिंह ठकुरेला की रचनाएँ तीस से अधिक पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित की गयी है । त्रिलोक सिंह ठकुरेला ने कुण्डलिया छंद को पुनर्स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हुए बाल साहित्य के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है ।