समाधान
रामदीन का खेत जंगल के पास पड़ता था, इसलिए अक्सर हाथी आकर उसकी फसल को बरबाद कर देते थे. इस समस्या के उसने बहुत-से उपाय किए, बड़ा-सा बिजूका भी लगाया पर लाभ नहीं हुआ. एक दिन उसने मोबाइल पर एक वीडियो में देखा और सुना-
“हाथी को मधुमक्खी से डर लगता है. जंगल में हाथियों को जब मधुमक्खियों की आवाज सुनाई देती है तो वे भागने लगते हैं. मधुमक्खी का डंक हाथी की मोटी खाल में नहीं घुस सकता है, लेकिन जब मधुमक्खियां झुंड में आती हैं तो वे एक हाथी के लिए मुसीबत बन सकती हैं. वे हाथी के शरीर के संवेदनशील हिस्सों जैसे सूंड़, मुंह और आंखों में डंक मार कर जख्मी कर सकती हैं. इसीलिए शोधकर्ता और जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों ने हाथी से फसलों को बचाने के लिए मधुमक्खी का इस्तेमाल करने का तरीका ढूंढा है.”
रामदीन को समाधान मिल गया था.
— लीला तिवानी