लघुकथा

समाधान

रामदीन का खेत जंगल के पास पड़ता था, इसलिए अक्सर हाथी आकर उसकी फसल को बरबाद कर देते थे. इस समस्या के उसने बहुत-से उपाय किए, बड़ा-सा बिजूका भी लगाया पर लाभ नहीं हुआ. एक दिन उसने मोबाइल पर एक वीडियो में देखा और सुना-

“हाथी को मधुमक्खी से डर लगता है. जंगल में हाथियों को जब मधुमक्खियों की आवाज सुनाई देती है तो वे भागने लगते हैं. मधुमक्खी का डंक हाथी की मोटी खाल में नहीं घुस सकता है, लेकिन जब मधुमक्खियां झुंड में आती हैं तो वे एक हाथी के लिए मुसीबत बन सकती हैं. वे हाथी के शरीर के संवेदनशील हिस्सों जैसे सूंड़, मुंह और आंखों में डंक मार कर जख्मी कर सकती हैं. इसीलिए शोधकर्ता और जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले लोगों ने हाथी से फसलों को बचाने के लिए मधुमक्खी का इस्तेमाल करने का तरीका ढूंढा है.”

रामदीन को समाधान मिल गया था.

— लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244