मोर (बाल गीत)
मोर हूं मैं मोर हूं,
बच्चों का प्यारा मोर हूं,
सुंदर अनगिन रंगों वाला,
करता सबको विभोर हूं.
तनिक नहीं हूं मैं इतराता,
चाहे पक्षीराज कहाता,
सिर पर मेरे कलंगी है
नाचना मेरे मन को भाता.
खुले वनों में रहता हूं,
राष्ट्रीय पक्षी भारत का हूं,
इंग्लिश में पीकॉक’ कहाता,
संस्कृत में मैं मयूर हूं.
राजाओं का प्यार मिला है,
कई कथाओं का किरदार,
मोरमुकुट निज शीश-सजैया
मनमोहन का हूं मैं प्यार.
कीड़े-मकोड़े खाकर मैं हूं,
फसलों की रक्षा करता,
धरती पर मैं चलूं मटकता,
पंख पसार कभी मैं उड़ता.
अक्सर नीले रंग का हूं मैं,
कभी सफेद-हरा-गुलनार,
बादल देख के नाच दिखाता,
बच्चों से मैं करता प्यार.