नेशनल पीस अवॉर्ड के लिए आनलाईन समाजसेवी वीना आडवाणी “तन्वी” का हुआ चयन
जोधपुर। उत्तर प्रदेश गोण्डा शान्ती फाउंडेशन अशोकपुर टिकिया वजीरगंज गोण्डा कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत के द्वारा श्रद्धेय चतुरीराम आनन्द की स्मृति में 14 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं नेशनल पीस अवॉर्ड सम्मान समारोह का आयोजन होना है इस कार्यक्रम में पूरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कलाकार, शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक एपर्यावरण योद्धा, पर्वतारोही व लेखक, साहित्यकार व बाल कलाकारों के आवेदन मांगे गए थे। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवीएसचिव गया प्रसाद आनन्द, कोषाध्यक्ष रमेश आनन्दए संस्थापक शिव प्रसाद, संरक्षक पद्मश्री विजय कुमार शाह एवं संयोजक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि चयन समिति द्वारा सभी के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए संस्था द्वारा 14 फरवरी को नेशनल पीस अवॉर्ड 2024 प्रदान किया जाएगा। जिन सम्माननीय का चयन हुआ है उनकी इस चयनित सूची में सम्मिलित सदस्यों के कुछ नाम इस प्रकार है आनलाईन समाज सेवा के क्षेत्र में सर्वप्रथम,
आनलाईन समाज सेविका वीना आडवाणी तन्वी नागपुर, महाराष्ट्र, चित्रकार हीरालाल जोधपुर राजस्थान, कीर्ति कृष्णा पांडा, अनुज श्रीवास्तव, शिक्षा क्षेत्र में नीरज नगायच झांसी उत्तर प्रदेश, राजन लाल कानपुर नगर, समाज सेवा के लिए जशप्रीति सिंह, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ लक्ष्मण प्रसाद, साहित्य के क्षेत्र में सुनील कुमार बहराइच, पर्वता रोही सचिन सहित अन्य सम्मानित कार्य क्षेत्रों में अपनी निरंतर सेवा दे रहे समस्त चयनित लोगों को बधाई पत्र भेजा गया है। सभी को उनके विशेष कार्य के लिए हर वर्ष नेशनल पीस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। उत्तर प्रदेश गोण्डा शान्ती फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष अपनी सेवा से देश व मानव के हित में सेवा देने वालों को इसी तरह सम्मानित कर हौसला अफजाई कर सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहने की प्रेरणा दी जाती रही है ।