समाचार

समकालीन कुण्डलिया शतक का लोकार्पण 

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में त्रिलोक सिंह ठकुरेला द्वारा सम्पादित कुण्डलिया संग्रह ‘समकालीन कुण्डलिया शतक’ का लोकार्पण किया गया। 

श्वेतवर्णा प्रकाशन की ओर से दिनांक 18.02.2024 को विश्व पुस्तक मेला के हाॅल नम्बर 2 में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकार्पण के समय सुपरिचित दोहाकार राजपाल सिंह गुलिया, श्वेतवर्णा प्रकाशन की संस्थापक शारदा सुमन, कविता कोश के उप निदेशक राहुल शिवाय, साहित्यकार राजेंद्र वर्मा, गज़लकार के. पी. अनमोल तथा  समकालीन कुण्डलिया शतक के सम्पादक त्रिलोक सिंह ठकुरेला सहित अनेक बुद्धिजीवी और पाठक उपस्थित थे। समकालीन कुण्डलिया शतक में सौ कुण्डलियाकारों की रचनाओं का संकलन किया गया है। कुण्डलिया गेय छांदस विधाओं में छ: चरणों का एक लोकप्रिय छंद है ।

 उल्लेखनीय है कि त्रिलोक सिंह ठकुरेला ने कुण्डलिया छंद की पुनर्स्थापना के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कुण्डलिया छंद के अनेक संकलनों का सम्पादन किया है। त्रिलोक सिंह ठकुरेला की कुण्डलिया अनेक पाठ्यपुस्तकों में सम्मिलित की गयी हैं।

त्रिलोक सिंह ठकुरेला

जन्म-तिथि ---- 01 - 10 - 1966 जन्म-स्थान ----- नगला मिश्रिया ( हाथरस ) पिता ----- श्री खमानी सिंह माता ---- श्रीमती देवी प्रकाशित कृतियाँ --- 1. नया सवेरा ( बाल साहित्य ) 2. काव्यगंधा ( कुण्डलिया संग्रह ) सम्पादन --- 1. आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ 2. कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर 3. कुण्डलिया कानन 4. कुण्डलिया संचयन 5.समसामयिक हिंदी लघुकथाएं 6.कुण्डलिया छंद के नये शिखर सम्मान / पुरस्कार --- 1. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार ' 2. पंजाब कला , साहित्य अकादमी ,जालंधर ( पंजाब ) द्वारा ' विशेष अकादमी सम्मान ' 3. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ , गांधीनगर ( बिहार ) द्वारा 'विद्या- वाचस्पति' 4. हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा 'वाग्विदाम्वर सम्मान ' 5. राष्ट्रभाषा स्वाभिमान ट्रस्ट ( भारत ) गाज़ियाबाद द्वारा ' बाल साहित्य भूषण ' 6. निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान , बस्ती ( उ. प्र. ) द्वारा 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान' 7. हिंदी साहित्य परिषद , खगड़िया ( बिहार ) द्वारा स्वर्ण सम्मान ' प्रसारण - आकाशवाणी और रेडियो मधुवन से रचनाओं का प्रसारण विशिष्टता --- कुण्डलिया छंद के उन्नयन , विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृतसंकल्प एवं समर्पित सम्प्रति --- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर संपर्क ---- बंगला संख्या- 99 , रेलवे चिकित्सालय के सामने, आबू रोड -307026 ( राजस्थान ) चल-वार्ता -- 09460714267 / 07891857409 ई-मेल --- [email protected]