प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे का सारस्वत अभिनंदन
मंडला–इतिहास के प्रोफेसर,सुप्रसिद्ध साहित्यकार व वर्तमान में शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय मंडला मप्र के प्राचार्य शिक्षाविद् प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे का उनकी पांच दशकीय समर्पित साहित्य सेवा व अनेक कृतियों के सृजन,टीवी -रेडियो,मंचों से लगातार शानदार प्रस्तुतियां देने के परिप्रेक्ष्य में “मां रेवा इंस्टीट्यूट पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी” ने सरस्वती जयंती पर आमंत्रित कर गरिमापूर्वक सारस्वत अभिनंदन व सम्मान किया गया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजीत हरदहा ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर प्रो डॉ शरद नारायण खरे का तिलक-वंदन किया,तथा अंगवस्त्रम्,श्रीफल व मोमेंटो से उनका सम्मान किया।
प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे ने जयंती के परिप्रेक्ष्य में उद्बोधन के साथ ही पैरामेडिकल ट्रेनर्स को मार्गदर्शन दिया,और आभार ज्ञापित किया।