दैनिक श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान से संजय वर्मा “दृष्टि” सम्मानित
राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५० करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं ७ सम्मान पाने वाले मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्धारा समीक्षा परिणाम गाँधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत प्रदर्शित रचनाओं में से श्रेष्ठता के आधार पर रचना चयनित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से एवं विदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता के अनुरुप निर्णायक मंडल ने दिनांक 29-1-2024को पद्य में ‘मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को प्रथम स्थान श्रेष्ठ सृजनकर्ता का दिया गया ।मंच ने दैनिक सृजनकर्ता सम्मान मंच-परिवार द्धारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर विजेताओं को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दैनिक श्रेष्ठ सृजनकर्ता सम्मान
राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५० करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं ७ सम्मान पाने वाले मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्धारा समीक्षा परिणाम गाँधी जयंती से शुरू नई गतिविधि के अंतर्गत प्रदर्शित रचनाओं में से श्रेष्ठता के आधार पर रचना चयनित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो से एवं विदेश से प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता के अनुरुप निर्णायक मंडल ने दिनांक 8-2–2024को पद्य में ‘मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दॄष्टि “को प्रथम स्थान श्रेष्ठ सृजनकर्ता का दिया गया ।
बसन्त पंचमी रत्न सम्मान 2024
जेमिनी अकादमी पानीपत हरियाणा के संचालक एवं सम्पादन बिजेंद्र जेमिनी द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को बसंत पंचमी के अवसर पर कवि सम्मेलन में प्रतिभागी बनने पर बसन्त पंचमी रत्न सम्मान 2024″ से सम्मानित करते हुए डिजिटल प्रशस्ति पत्र दिनांक14-2-2024 को सहर्ष प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सारा सच,दिल्ली वार्ता,हमारी वाणी मंच नई दिल्ली द्वारा लेखन क्षेत्र में देश में दूसरा स्थान
अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच नई दिल्ली राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारा सच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड (NTAA) 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारा सच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में” प्यार”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है |
लेखन क्षेत्र में देश में छटा स्थान
अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच नई दिल्ली राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच “सारा सच” प्रतिवर्ष देश और प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय प्रतिभा उपलब्धि अवॉर्ड (NTAA) 2021 से सम्मानित करता आरहा है | नई दिल्ली गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सोशल मीडिया पर सर्वे अनुसार चीफ एडिटर सारा सच (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र ),दिल्ली वार्ता(राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ), को फाउंडर हिंदी वाणी(हिंदी मासिक पत्रिका ) की और से चीफ ऐडमिरर इन चीफ सलीम अहमद सिद्दकी के द्धारा आयोजित प्रतियोगिता में मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय हिंदी साहित्य की और से योर पेन योर वॉइस साहित्य लेखन क्षेत्र में” विश्वासघात”विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए देश में छटा स्थान प्राप्त किया है |