किरण सिंह सम्मानित
9 मई 2024 गुरुवार को भोपाल श्यामल हिल्स पर स्थित मानस भवन में बाल कल्याण एवम् बाल साहित्य शोध केंद्र के पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव के अवसर पर देश भर से आये बाल साहित्यकारों का सम्मान किया किया गया। सम्मानित साहित्यकारों मे सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार पटना की किरण सिंह का नाम श्री ज्ञान सिंह आर्य बाल साहित्य सम्मान शामिल था। सम्मान समारोह काफी भव्य, सुन्दर और नायाब था। बाल साहित्य शोध केंद्र के बच्चों की प्रस्तुतियाँ मन को मोहक थीं।