समाचार

अंतस् 69वीं अंतरराष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी

अध्यक्षता – वरिष्ठ कवि अशोक अंजुम , अलीगढ़
मुख्य अतिथि- वरिष्ठ कवि रमापति त्रिवेदी, दिल्ली
विशिष्ट अतिथि -डा तारा गुप्ता, ग़ाज़ियाबाद
विशिष्ट अतिथि- वंदना कुंअर रायज़ादा, वर्तमान में अमेरिका
संयोजन -संचालन- डॉ पूनम माटिया
सरस्वती वंदना-सुनीता अग्रवाल
उपरोक्त व उल्लिखित के अतिरिक्त काव्यपाठ किया सर्वेश्री डी पी सिंह, विवेक गोयल, पूनम सागर, डॉ प्रतिभा पाराशर, डॉ सरिता गर्ग ।

पहलगांव की हालिया दर्दनाक आतंकी घटना के प्रति रोष और जन-जागरण की भावना से ओत-प्रोत कविताओं, गीत-ग़ज़लों की प्रस्तुति के अतिरिक्त अन्यान्य विषय-केंद्रित रसास्वादन कराता काव्य पाठ

डॉ. पूनम माटिया

डॉ. पूनम माटिया दिलशाद गार्डन , दिल्ली https://www.facebook.com/poonam.matia [email protected]

Leave a Reply