सरकार का एक और झुनझुना
सोमवार को लोकसभा में आम बजट 2016-17 पेश करते हुए छोटे करदाताओं को राहत देते हुए 5 लाख से कम की आय वालों को तीन हजार का फायदा दिया .
मध्यम बर्ग के जो लोग इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे उन्हें एक बार से निराशा हाथ लगी . दाल ,रोटी, तेल,परिबहन ,शिक्षा (सभी आबश्यक बस्तु ) और रेल के दाम बढने के मंहगाई के इस दौर में आम जनता को सरकार का एक और झुनझुना .
मदन मोहन सक्सेना
सही पकड़े ! मुझे भी बहुत निराशा हुई है।