स्पेसल फगुआ
केकरा संग खेलहूं फाग
इटली दूर बसत है
इटली दूर बसत है
केकरा संग खेलहूं फाग
कि नैहर दूर बसत है।
परणव से मोहे लाज लगत है
मोदिया के मन बेईमान
नैहर दूर बसत है
केकरा संग खेलहूं फाग
नैहर दूर बसत है।
दिग्गी मगन अमरिता के संगवा
सिंघवी हउवे बउराह
नैहर दूर बसत है
केकरा संग खेलहूं फाग
नैहर दूर बसत है।
हा हा बहुत ख़ूब ! मान्यवर, एक बात बतायें कि पूर्वांचल में फाग गाते समय अंत में जो “जोगी रा सा रारारा….” का आलाप किया जाता है उसका क्या तात्पर्य है?