मुझे विशेष आशीर्वाद दें
मेरे प्यारे भारतवासियो,
रियो से नमस्कार,
आज आपकी नज़र मेरे प्रदर्शन पर है और मेरी नज़र मेरे प्यारे देश भारत को गौरवांवित करने पर। आपने जिम्नैस्टिक स्पर्धा में मेरे प्रदर्शन को देखा ही होगा। सुना है मेरे परिवार वारे सारी रात सो ही नहीं पाए। मेरे पिताजी दुलाल कर्मकार मेरी छलांग देखने के लिए सारी रात जगे ही रहे। अब जब मैं फाइनल में पहुंच गई हूं, तो वे सब बहुत खुश हैं, आशा है आप सब भी खुश होंगे।
खुश तो मैं भी बहुत हूं। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की। यह मेहनत कुछ घंटों या दिनों की नहीं है, सालों की है। मेरे यहां तक पहुंचने का सफर बहुत संघर्ष भरा रहा है। अब पूरे देश को मुझसे पदक की उम्मीद है। हो भी क्यों न! मैं जिम्नैस्टिक की सभी पांच क्वॉलिफिकेशन सबडिविजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में क्वॉलिफाई कर गई हूं। मेरी इस इस उपलब्धि पर मेरे कोच और परिवार के लोगों को ही नहीं पूरे देश को गर्व है। मेरे प्रदर्शन को खेल विश्लेषकों ने भी प्रभावी माना है।
मुझे अपने करियर में पहली सफलता 2007 में जूनियर नैशनल स्तर पर मिली। इसके बाद मैंने स्टेट, नैशनल और इंटरनैशनल सभी स्तरों पर सफलताएं अर्जित कीं और मेरे नाम 77 मेडल हैं। मुझे फौलदी इरादों वाली ऐथलीट मानकर मेरे देशवासियों को मुझेसे ओलिंपिक में पदक की उम्मीद है। सच मानिए, अगर मुझे पदक की प्राप्ति हो जाती है, तो यह मेरे लिए बहुत विशेष होगा। आज 9 अगस्त को मेरा जन्मदिन है। यह पदक मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा और शानदार तोहफा होगा।
रियो ओलिंपिक के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने भी मुझसे मिलकर बधाई दी थी। आप सबने भी ढेरों दुआएं देकर मुझे विदा किया था। अब मुझे विशेष आशीर्वाद दें, ताकि मैं पदक जीतकर अपनी और सबकी कसौटियों पर खरी उतरूं और अपने देश को गौरवांवित कर सकूं।
आपकी अपनी
दीपा कर्मकार
इस संछिप्त लेख में दी गई जानकारी लाभप्रद है। दीपा जी को हमारी कोटिशः हार्दिक शुभकामनायें हैं।
प्रिय मनमोहन भाई जी, दीपा के लिए कोटिशः हार्दिक शुभकामनाओं व अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
दुआ के साथ हाथ जुड़े
प्रिय सखी विभा जी, दीपा की कठोर साधना और आपकी दुआएं अवश्य सफल होंगी. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
दीपा कर्मकार को हार्दिक शुभकामनायें ! वह पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाये, यही कामना है. ऐसी बेटियाँ देश की निधि हैं !
प्रिय विजय भाई जी, सच है, ऐसी बेटियाँ देश की निधि हैं. आपकी-हमारी दुआएं और आशीर्वाद अवश्य ही कोई पदक लाएंगी, ऐसा हमारा विश्वास है. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
प्रिय विजय भाई जी, सच है, ऐसी बेटियाँ देश की निधि हैं. आपकी-हमारी दुआएं और आशीर्वाद अवश्य ही कोई पदक लाएंगी, ऐसा हमारा विश्वास है. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
आज दीपा करमाकर का जन्मदिन है । जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ । 22 साल की छोटी सी अवस्था में दीपा ने तमाम बाधाओं और सिमित संसाधनों के बावजूद अब तक कुल 77 मैडल जीते है । भगवान इस लड़की के हौसले और जज्बे को बनाये रखे ताकि उसकी उपलब्धियों कइ लिस्ट और बड़ी हो और उसके साथ ही देश कअ सम्मान भी बढे । धन्यवाद !
प्रिय राजकुमार भाई जी, दिल से दी हुई आपकी-हमारी दुआएं और आशीर्वाद अवश्य ही कुछ रंग लाएंगी, ऐसा हमारा विश्वास है. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
प्रिय राजकुमार भाई जी, दिल से दी हुई आपकी-हमारी दुआएं और आशीर्वाद अवश्य ही कुछ रंग लाएंगी, ऐसा हमारा विश्वास है. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
दीपा कर्मकार को जनम दिन की वधाई हो और साथ उस के जज्बे को सलाम . दीपा ने जो इतने मैडल जीते हैं, इस से उस का नाम भारत में एक चमकते सितारे की तरह रौशन रहेगा . दीपा के माता पिता और बहन भाईओं को ढेरों वधाई .
प्रिय गुरमैल भाई जी, बस आपकी-हमारी दुआएं और आशीर्वाद कुछ रंग लाएं, तो अच्छा है. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.
प्रिय गुरमैल भाई जी, बस आपकी-हमारी दुआएं और आशीर्वाद कुछ रंग लाएं, तो अच्छा है. अति सुंदर व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.