कविता

अलग-अलग परिणाम !!!

परिस्थितियाँ एक नहीं होतीं,
हादसे एक नहीं होते,
कोई मर जाता है,
कोई जी जाता है,
कोई ज़िन्दगी खींच लेता है !
किसी के हिस्से गंगा आती है
कहीं यमुना
कहीं नाले का गन्दला पानी……..
कोई गंगा की लहरों में समा जाता है,
कोई गंदले पानी में कमल बन जाता है !
सुबह की किरणों के संग-
कोई गीत गाता है
कोई रोता है
कोई सूरज से होड़ लगाता है !
बन्धु,
अलग-अलग कैनवास हैं,
भावों के रंग हैं,
आकाश किसके हाथ होगा-
कौन जानता है !

रश्मि प्रभा 

रश्मि प्रभा

काव्य-संग्रह : शब्दों का रिश्ता (2010) अनुत्तरित (2011) महाभिनिष्क्रमण से निर्वाण तक (2012) खुद की तलाश (2012) चैतन्य (2013) मेरा आत्मचिंतन (2012) एक पल (2012) मैं से परे मैं के साथ (2015) गुड मॉर्निंग फेसबुक (2016) संपादन : अनमोल संचयन (2010) अनुगूँज (2011) परिक्रमा (2011) एक साँस मेरी (2012) खामोश, खामोशी और हम (2012) बालार्क (2013) एक थी तरु (2014) वटवृक्ष (साहित्यिक त्रैमासिक एवं दैनिक वेब पत्रिका)-2011 से 2012 ************************************************************************************ सम्मान और पुरस्कार : परिकल्पना ब्लॉगोत्सव द्वारा वर्ष 2010 की सर्वश्रेष्ठ कवयित्री का सम्मान। पत्रिका ‘द संडे इंडियन’ द्वारा तैयार हिंदी की 111 लेखिकाओं की सूची में नाम शामिल। परिकल्पना ब्लॉगर दशक सम्मान - 2003-2012 शमशेर जन्मशती काव्य-सम्मान - 2011 अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता 2013 भौगोलिक क्षेत्र 5 भारत - प्रथम स्थान प्राप्त ईमेल - [email protected]

4 thoughts on “अलग-अलग परिणाम !!!

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत सुन्दर कविता !

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत सुन्दर कविता !

  • लीला तिवानी

    प्रिय सखी रश्मि जी, सच है-
    आकाश किसके हाथ होगा-
    कौन जानता है?
    अति सुंदर यथार्थ. एक सटीक व सार्थक रचना के लिए शुक्रिया.

  • लीला तिवानी

    प्रिय सखी रश्मि जी, सच है-
    आकाश किसके हाथ होगा-
    कौन जानता है?
    अति सुंदर यथार्थ. एक सटीक व सार्थक रचना के लिए शुक्रिया.

Comments are closed.