दो गज़लें
[१]
महके महके आशियाने हो गये |
चिड़िया के बच्चे सियाने हो गये ||
हर तरफ हैं प्यार की ही खेतियाँ |
नफरतों के अब जमाने हो गये ||
जेब में जो चार पैसे आ गये |
उनके तीखे फिर निशने हो गये ||
अपना कहकर लूटते थे जो हमें |
हमारी बारी आई तो बेगाने हो गये ||
उसने पलभर को जो थामा हाथ को |
सारे मंजर फिर सुहाने हो गये ||
हमने उनके नाम नज्में क्या लिखीं |
लोग कहते हैं दीवाने हो गये ||
सत्ता की जयकार सीखी हमने तो |
काम सारे बिन बहाने हो गये ||
इस नोटबंदी से दर्द लगे है देश में |
बंद चोरी के मुहाने हो गये ||
[२]
नेकियाँ दिलमें काम भले जिनके |
जमाना संग संग चले उनके ||
जिनका कोई भी दोष नहीं था |
बस्तियों में घर जले उनके ||
झुक कर जो जो चले जग में |
हार फूलों के गले पड़े उनके ||
रुतबे थे बड़े जमाने में जिनके |
खोट्टे सिक्के भी चले उनके ||
सियासत थी हाथ जिनके |
सूखे बाग़ भी फूले फले उनके ||
जो चले थे जग में रौशनी लेकर |
दर्द अँधेरा रहा तले उनके ||
— अशोक दर्द