कविता

राखी का बंधन

राखी का त्यौहार
लगता है प्यारा
भाई- बहन का प्यार
होता है सबसे न्यारा
सबसे सच्चा रिश्ता
होता है भाई – बहन का
भाई करता है हर समय
बहन की रक्षा
हर साल आता है  यह त्यौहार
और लाता है खुशिया अपार
सरहद पर वीर जवान
करते हैं अपनी बहनों का इंतजार राखी  का बंधन से बांध लो प्यार को
तोड़ दो नफरत की दीवार को
सरहदों को बचाने के लिए
राखी बांध भाई है तैयार
राखी है पावन  पुनीत
आओ संकल्प ले हम
इस राखी पर
हर बहन का करेंगे सम्मान
न लुटने देंगे हम किसी बहना की लाज
राखी की लाज बचायेंगे
हर बहन का उसका हक दिलायेंगे
गरिमा

गरिमा लखनवी

दयानंद कन्या इंटर कालेज महानगर लखनऊ में कंप्यूटर शिक्षक शौक कवितायेँ और लेख लिखना मोबाइल नो. 9889989384