लघुकथा

लघुकथा – सुखी परिवार

एक घर में चार बेटे बहुएँ ,उनकेबच्चे सभी चारों अपने अपने घर के कोनों में रहते थे| घरके बड़े मुखिया राम लाल जी सबके पिता मध्य में अबकी देख –रेख में जीवन बीता रहे थे| घर का खाना एक ही रसोई में बनता था| मुखिया राम लाल की पत्नी जानकी नौकरों और बहुओं कीमदद में हाथ बटाती| जानकीकहती ,” बहूरीना आज खाने में हलवा बना लेना,बहुतदिन हो गये गाज़रका हलवा नहीं खाया| ला गाज़र धो दूँ|’ इस प्रकार सब मिल-जुल कर हंसते –खेलते जिंदगी बीता रहें थे |छोटी बहू को नई नौकरी की आफर आई,सास-ससुरने उनको खुद ही फैसला लेनेको कहा,” घरसे आपको पूरा सहयोग मिलेगा,रसोईका खर्चा तो सब बाँट लेतेहैं,जोकाम बढ़ेगा हम मिलकर सहयोग करेंगे|घरको फलता –फूलताहर माँ-बाप देखनासपना होताहैं|” किसीका जापा हो,कोईबीमारी हो मिलकर सब आपस मेंसमय पर मदद करते|सब पड़ोसी बहुत उनसे द्बेष करते,कईरिश्तेदार भी बच्चों मेंबिघटन बनाने की कोशिश करते, परपिता राम लाल कहते,”टूटनाबहुत आसान है,जुडना बहुत मुश्किल है,वो हमेशा बच्चे के सामने अच्छे आदर्शरखने की कोशिशमें रहते,ताकिउनकी आदतें उनकी परम्परा बन जाये.|

—  रेखा मोहन

*रेखा मोहन

रेखा मोहन एक सर्वगुण सम्पन्न लेखिका हैं | रेखा मोहन का जन्म तारीख ७ अक्टूबर को पिता श्री सोम प्रकाश और माता श्रीमती कृष्णा चोपड़ा के घर हुआ| रेखा मोहन की शैक्षिक योग्यताओं में एम.ऐ. हिन्दी, एम.ऐ. पंजाबी, इंग्लिश इलीकटीव, बी.एड., डिप्लोमा उर्दू और ओप्शन संस्कृत सम्मिलित हैं| उनके पति श्री योगीन्द्र मोहन लेखन–कला में पूर्ण सहयोग देते हैं| उनको पटियाला गौरव, बेस्ट टीचर, सामाजिक क्षेत्र में बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है| रेखा मोहन की लिखी रचनाएँ बहुत से समाचार-पत्रों और मैगज़ीनों में प्रकाशित होती रहती हैं| Address: E-201, Type III Behind Harpal Tiwana Auditorium Model Town, PATIALA ईमेल [email protected]