प्रो. शरद नारायण खरे अलंकृत

प्रो शरद नारायण खरे ने अपने उदबोधन में अच्छा इंसान बनने का संदेश दिया ,तथा सदाचार के मार्ग पर बढ़ते हुए जीवन का निर्माण करने की बात कही ।
ज्ञातव्य हो कि प्रो.शरद नारायण खरे इतिहास व साहित्य की अनेक श्रेष्ठ कृतियों के रचयिता हैं ,तथा रेडियो,टीवी,मंचों व पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से निज प्रतिभा-सौरभ बिखेरते रहते हैं ।