कविता

जीवन के खट्टे मीठे अनुभव

जीवन में खट्टे मीठे अनुभव होते हैं,
जो हमने अनुभव पाए,
वह सब यही रह जाते हैं।
अपनी गलतियों से हम हर रोज अनुभव लेते हैं,
जिंदगी की हर कदम हमें एक अनुभव देती है।
जिंदगी हर वक्त हमारी परीक्षा लेती है,
वह हमें सही और गलत का तजुर्बा देती है।
बचपन से लेकर मृत्यु तक,
हम हमेशा अपने अनुभव एक दूसरे को देते हैं।
जीवन अनुभव का पिटारा है,
हर समय हमें सही और गलत का ध्यान दिलाता है।
हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ अनुभव होता है,
सभी के अनुभव से हमें,
 जिंदगी को और खुशहाल बनाना होता है।।
— गरिमा 

गरिमा लखनवी

दयानंद कन्या इंटर कालेज महानगर लखनऊ में कंप्यूटर शिक्षक शौक कवितायेँ और लेख लिखना मोबाइल नो. 9889989384