7 परिवर्त्तनशील कविताएँ
1.
प्रेमप्रश्न
बचना चाहिए किसी को
‘प्रेम’ करने से,
क्योंकि
यह ज्यादा ही
मुश्किल सवाल देती है,
हल करने के लिए !
2.
परिवर्त्तनशील जीवन
जीवन में
बदलाव जरूरी है !
बदलाव चाहे
बेहतर हो या बदतर,
हमें हरतरह के
बदलाव के लिए
तैयार रहना चाहिए !
3.
मैं नहीं होता
हे प्रिय !
मेरे होने में ही
तुम्हारे होने है,
वरना
मैं नहीं होता तो
कितने तुम्हें
याद करते ?
4.
स्टारडम की लत
स्टारडम की लत
विनाशकारी होती है !
यह तब तो और
जब आप
खुद को
स्टार समझें
एवं उसकी चमक में
खो जाएँ !
5.
उलझाव और बोझ
बेहतर पति-पत्नी
वही है,
जो आपसी समन्वय रखकर
एक-दूसरे की
स्वतंत्रता की कद्र करें !
उलझाव और बोझ
अच्छे रिश्ते को बर्बाद करते हैं !
6.
दुखदायी जीवन
शादी से सब कोई प्राय:
खुश ही नजर आते हैं,
पर जब आप
अपने जीवनसाथी के
पर्सनल जीवन में
दखल देते हैं,
तब यह शादी
दुखदायी हो जाती है !
7.
गलत आदत
आदत और संजय दत्त में
खास रिश्ता है !
तभी तो उनकी गलत आदत ने
उन्हें ‘कैंसर’ पीड़ित बना दिया !
उनकी शीघ्र स्वस्थता की
कामना है,
सर्वमनोकामना है ।