कविता

7 परिवर्त्तनशील कविताएँ

1.

प्रेमप्रश्न

बचना चाहिए किसी को
‘प्रेम’ करने से,
क्योंकि
यह ज्यादा ही
मुश्किल सवाल देती है,
हल करने के लिए !

2.

परिवर्त्तनशील जीवन

जीवन में
बदलाव जरूरी है !
बदलाव चाहे
बेहतर हो या बदतर,
हमें हरतरह के
बदलाव के लिए
तैयार रहना चाहिए !

3.

मैं नहीं होता

हे प्रिय !
मेरे होने में ही
तुम्हारे होने है,
वरना
मैं नहीं होता तो
कितने तुम्हें
याद करते ?

4.

स्टारडम की लत

स्टारडम की लत
विनाशकारी होती है !
यह तब तो और
जब आप
खुद को
स्टार समझें
एवं उसकी चमक में
खो जाएँ !

5.

उलझाव और बोझ

बेहतर पति-पत्नी
वही है,
जो आपसी समन्वय रखकर
एक-दूसरे की
स्वतंत्रता की कद्र करें !
उलझाव और बोझ
अच्छे रिश्ते को बर्बाद करते हैं !

6.

दुखदायी जीवन

शादी से सब कोई प्राय:
खुश ही नजर आते हैं,
पर जब आप
अपने जीवनसाथी के
पर्सनल जीवन में
दखल देते हैं,
तब यह शादी
दुखदायी हो जाती है !

7.

गलत आदत

आदत और संजय दत्त में
खास रिश्ता है !
तभी तो उनकी गलत आदत ने
उन्हें ‘कैंसर’ पीड़ित बना दिया !
उनकी शीघ्र स्वस्थता की
कामना है,
सर्वमनोकामना है ।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.